सरदार पटेल जयंती पर रसड़ा में पुलिस द्वारा आयोजित हुआ रन फार यूनिटी

Oct 31, 2025 - 20:01
 0  3
सरदार पटेल जयंती पर रसड़ा में पुलिस द्वारा आयोजित हुआ रन फार यूनिटी

रसड़ा (बलिया) : रसड़ा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर शुक्रवार को रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। इसमें दौड़ने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। बारिस के बीच यह दौड़ रसड़ा कोतवाली से शुरू होकर नगर भरमण कर कोतवाली पहुंचकर सम्पन्न हो गई।

पुलिस कर्मियों ने लगभग 2 किमी की दूरी तय की। इस अवसर पर रसड़ा क्षेत्र अधिकारी आलोक कुमार गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी राज केशर सिंह भी मौजूद रहे।

क्षेत्राधिकारी ने कहा कि इस दौड़ में रिक्रूट आरक्षी, पुलिस ऑफिस टीम, साइबर टीम और महिला थाना सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए उन्होंने कहा कि इस दौड़ मुख्य संदेश की संप्रभुता एकता अखंडता को निरंतर बनाए रखना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0