सफलता के दो वर्ष: हैलेट सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल अब लिवर ट्रांसप्लांट के लिए तैयार
जीएसवीएम कानपुर के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल ने पूरे किए शानदार 2 वर्ष; जल्द शुरू होगा लिवर ट्रांसप्लांट, ओपीडी में भारी उछाल।
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैलेट अस्पताल के सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक ने अपनी सेवा के गौरवपूर्ण दो वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। इस उपलक्ष्य में अस्पताल परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।
विदेशों तक पहुँच रही अस्पताल की ख्याति: प्रो. संजय काला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. संजय काला ने संस्थान की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "महज दो वर्षों में इस अस्पताल ने न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। शोध कार्यों में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और बहुत जल्द यहाँ लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा भी शुरू होने जा रही है।" उन्होंने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कर्तव्यनिष्ठा की जमकर सराहना की।
आंकड़ों में सफलता: 20 हजार से अधिक सफल ऑपरेशन सुपर स्पेशिलिटी के नोडल अधिकारी व प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष सिंह ने पिछले दो वर्षों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल पर जनता का विश्वास लगातार बढ़ रहा है।
ओपीडी: वर्ष 2024 में जहाँ 2,34,786 मरीज आए, वहीं वर्ष 2025 में यह संख्या और अधिक बढ़ गई है।
सर्जरी: इन दो वर्षों के भीतर 20 हजार से अधिक जटिल और सफल ऑपरेशन किए गए हैं।
गरिमामयी उपस्थिति समारोह में उप प्रधानाचार्य डॉ. रिचा गिरी, सीएमएस डॉ. सौरभ अग्रवाल, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. विनय सचान, डॉ. चयनिका काला और पेन क्लीनिक स्पेशलिस्ट डॉ. चन्द्रशेखर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने संस्थान को चिकित्सा क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0