हैलट अस्पताल को मिली नई सौगात, बनेगा 30 बेड का अत्याधुनिक ICU

हैलट अस्पताल में 30 बेड का नया आईसीयू बनेगा, जिससे कानपुर और आसपास के मरीजों को मिलेगा फायदा।

Aug 13, 2025 - 21:12
 0  2
हैलट अस्पताल को मिली नई सौगात, बनेगा 30 बेड का अत्याधुनिक ICU

कानपुर : कानपुर के लाला लाजपत राय चिकित्सालय (हैलट अस्पताल) में जल्द ही मरीजों को एक बड़ी राहत मिलने वाली है। अस्पताल में 30 बेड का अत्याधुनिक आईसीयू वार्ड बनाया जा रहा है, जिससे न केवल कानपुर बल्कि आस-पास के 18 जिलों के मरीजों को भी आपातकालीन स्थिति में बेहतर इलाज मिल सकेगा। यह नई सुविधा मरीजों को तुरंत जीवन बचाने वाले उपचार प्रदान करेगी, जिससे उन्हें अब आईसीयू बेड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्या डॉ. रिचा गिरी ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस नए आईसीयू के लिए वार्ड नंबर 13 को चुना गया है, जहां पर सभी आधुनिक उपकरण उपलब्ध होंगे। नए आईसीयू के लिए 10 वेंटिलेटर और 20 वाई-पाइप मशीनों की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन उपकरणों से मरीजों को तत्काल उपचार मिलेगा और उनकी जान बचाई जा सकेगी।

फिलहाल, हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में 18 आईसीयू बेड मौजूद हैं। इस नए 30 बेड के आईसीयू के बनने के बाद, आईसीयू बेड की कुल संख्या बढ़कर 48 हो जाएगी। इसके अलावा, एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) में पहले से ही 10 बेड हैं, जिससे गंभीर मरीजों को और भी बेहतर सुविधा मिलेगी। डॉ. गिरी ने उम्मीद जताई कि यह नया आईसीयू वार्ड अगले दो महीने के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा।

इसके साथ ही, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को पीजी (पोस्ट ग्रेजुएट) की सीटों में भी बढ़ोतरी मिली है। उप प्राचार्या डॉ. रिचा गिरी ने बताया कि शासन द्वारा कॉलेज को 7 और पीजी सीटें दी गई हैं। पहले 10 सीटें थीं, जिन्हें बढ़ाकर 18 किया गया था, और अब यह संख्या 25 हो गई है। एक पीजी सीट से कॉलेज को 1.20 करोड़ रुपये की आय होती है, जिससे 7 नई सीटों के मिलने से कॉलेज को लगभग 8.40 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। इस राशि का उपयोग मेडिसिन विभाग को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस करने के लिए किया जाएगा, जिसका सीधा फायदा आम मरीजों को मिलेगा।

मेडिसिन विभाग के द्वितीय तल पर एंडोस्कोपी और फाइब्रो स्कैन जैसी महत्वपूर्ण जांचों के लिए उपकरण उपलब्ध होंगे। इन सुविधाओं से मरीजों की जांच तत्काल हो सकेगी और उन्हें इलाज के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह कदम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की सेवाओं को और भी मजबूत और आधुनिक बनाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0