“मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत छात्राओं से संवाद सशक्तिकरण की ओर एक सार्थक पहल
आनन्दी मेल संवाददाता
अंबेडकरनगर : शासन के मंशानुसार जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देशन में मिशन शक्ति 5.0 के तहत आज जनपद के विभिन्न विद्यालयों में छात्राओं के बीच संवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर, सजग और सशक्त बनाना रहा। कार्यक्रम प्रमुख रूप से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगर पालिका परिषद टांडा, राजकीय बालिका हाई स्कूल बसिया, तथा राजकीय हाई स्कूल कहरा सलेमपुर सहित अन्य विद्यालयों में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को विभिन्न महिला सुरक्षा एवं आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई, जिनमें 1090 (वूमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 101 (अग्निशमन सेवा), 102 (गर्भवती महिला संबंधी एम्बुलेंस सेवा), 108 (आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा), 1930 (साइबर हेल्पलाइन नंबर) तथा 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर) प्रमुख रूप से शामिल रहे। छात्राओं को इन हेल्पलाइन सेवाओं के उपयोग और महत्व के बारे में बताया गया ताकि वे आपात स्थिति में सुरक्षित और सक्षम तरीके से सहायता प्राप्त कर सकें। साथ ही कार्यक्रम में ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ जैसे संवेदनशील विषय पर चर्चा की गई, जिसमें छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा और जागरूकता के महत्व से अवगत कराया गया।
महिला शिक्षकों ने मिशन शक्ति अभियान की प्रेरणादायक महिला हस्तियों के जीवन से जुड़ी कहानियों को साझा कर छात्राओं को प्रेरित किया कि वे भी समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में योगदान दें।
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने आत्मरक्षा, जागरूकता और महिला सशक्तिकरण के प्रति संकल्प लिया। संवाद सत्र के दौरान यह संदेश दिया गया कि प्रत्येक बालिका को शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसर प्राप्त करने का अधिकार है। यह कार्यक्रम न केवल छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला रहा बल्कि समाज में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हुआ।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0