यूजीसी नियमों पर बलिया में उबाल: क्षत्रिय महासभा और ब्राह्मण संघ ने खोला मोर्चा, बड़े आंदोलन की चेतावनी

बलिया में यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ सवर्ण संगठनों ने खोला मोर्चा। अनिल सिंह और राजेश मिश्रा ने दी आंदोलन की चेतावनी।

Jan 28, 2026 - 22:25
 0  0
यूजीसी नियमों पर बलिया में उबाल: क्षत्रिय महासभा और ब्राह्मण संघ ने खोला मोर्चा, बड़े आंदोलन की चेतावनी

गड़वार (बलिया)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा लागू किए गए नए नियमों के खिलाफ विरोध की चिंगारी अब बलिया के ग्रामीण अंचलों तक पहुँच गई है। बुधवार को त्रिकालपुर गांव में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों ने संयुक्त बैठक कर सरकार के इस कदम की तीखी आलोचना की।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह और ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्रा ने साझा बयान में कहा कि 13 जनवरी से प्रभावी हुए ये नियम सवर्ण समाज के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित प्रतीत होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन नियमों के माध्यम से बिना किसी ठोस आधार के सवर्ण समाज को 'शोषक' के रूप में चित्रित करने का प्रयास किया गया है, जो पूरी तरह निंदनीय है।

नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने तत्काल इन नियमों में संशोधन नहीं किया, तो देश भर का सवर्ण समाज सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा, जिसका खामियाजा आगामी समय में केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने इसे सरकार की 'सवर्ण विरोधी मानसिकता' का परिचायक बताया। इस अवसर पर आनंद सिंह, ओम प्रकाश पाण्डेय, मृत्युंजय सिंह और पंकज उपाध्याय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0