टॉपरैंकर्स का आलमबाग में विस्तार: नम्रता पाठक ने किया चौथे केंद्र का उद्घाटन, टॉपर्स ने साझा किए सफलता के गुर

लखनऊ के आलमबाग में टॉपरैंकर्स के चौथे संस्थान का उद्घाटन; वसंत पंचमी पर 'टॉपर्स टॉक' में साझा हुए सफलता के मंत्र।

Jan 24, 2026 - 22:27
 0  7
टॉपरैंकर्स का आलमबाग में विस्तार: नम्रता पाठक ने किया चौथे केंद्र का उद्घाटन, टॉपर्स ने साझा किए सफलता के गुर

लखनऊ। ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की आराधना के पर्व वसंत पंचमी के पावन अवसर पर शिक्षा क्षेत्र के अग्रणी संस्थान टॉपरैंकर्स ने अपनी सफलता के कारवां को आगे बढ़ाते हुए आलमबाग में अपने चौथे केंद्र का आधिकारिक उद्घाटन किया। इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की धर्मपत्नी नम्रता पाठक उपस्थित रहीं।

सफलता के लिए 14 घंटे नहीं, एकाग्रता है जरूरी: टॉपर्स उद्घाटन के साथ ही संस्थान में ‘टॉपर्स टॉक’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के होनहार छात्र शौर्यवर्धन और अपूर्वश्री ने अपनी संघर्षगाथा साझा की। टॉपर्स ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता के लिए 12-14 घंटे की रटंत पढ़ाई के बजाय कॉन्सेप्ट की स्पष्टता और एकाग्रता अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि व्यावहारिक समझ और किताबों से परे विषयों के घटनाक्रमों को जोड़कर देखना तैयारी को मजबूत बनाता है। उन्होंने लीगलएज के मेंटरिंग और डाउट क्लियरिंग सिस्टम की जमकर सराहना की।

राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम: विशाल शर्मा लीगलएज लखनऊ के निदेशक विशाल शर्मा ने गौरवपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस वर्ष संस्थान के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर AIR-1, AIR-2 और AIR-3 सहित टॉप-10 में कुल 7 रैंक हासिल कर इतिहास रचा है। उन्होंने कहा, "आलमबाग में नया केंद्र खुलना हमारे छात्रों के विश्वास का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और वन-टू-वन मेंटरिंग प्रदान करना है।"

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0