अंबेडकरनगर के गांवों में खुलेगी 'डिजिटल दुनिया': 345 ग्राम पंचायतों को मिलेगी आधुनिक लाइब्रेरी की सौगात

अंबेडकरनगर की 345 ग्राम पंचायतों में योगी सरकार बनाएगी आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी। ₹4 लाख की लागत से मिलेंगी हाई-टेक सुविधाएं।

Jan 28, 2026 - 22:20
 0  1
अंबेडकरनगर के गांवों में खुलेगी 'डिजिटल दुनिया': 345 ग्राम पंचायतों को मिलेगी आधुनिक लाइब्रेरी की सौगात

अंबेडकरनगर। योगी सरकार के 'शिक्षित प्रदेश, विकसित प्रदेश' के विजन को साकार करने की दिशा में अंबेडकरनगर जिले ने बड़ी छलांग लगाई है। जिले की 345 ग्राम पंचायतों में आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के अनुसार, इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को वे सभी शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराना है, जो अब तक केवल बड़े शहरों तक सीमित थे।

लाइब्रेरी की विशेषताएं और सुविधाएं: प्रत्येक डिजिटल लाइब्रेरी को लगभग 4 लाख रुपये की लागत से संवारा जाएगा। इसमें हाई-स्पीड इंटरनेट, कंप्यूटर सिस्टम और आधुनिक फर्नीचर की व्यवस्था होगी। छात्रों के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट की पुस्तकों के साथ-साथ ई-कंटेंट, प्रतियोगी परीक्षाओं की अध्ययन सामग्री और दैनिक समाचार पत्र भी उपलब्ध रहेंगे।

तीन माह में शुरू होगी सेवा: जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया जारी है और अगले 3 से 4 महीनों के भीतर इन लाइब्रेरियों को क्रियाशील कर दिया जाएगा। यह कदम न केवल 'डिजिटल इंडिया' अभियान को मजबूती देगा, बल्कि उन मेधावी युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा जो संसाधनों के अभाव में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते थे। स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं में इस पहल को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0