प्रयागराज: माधव ज्ञान केंद्र में गूंजा राष्ट्रवाद, हर्षोल्लास के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस

प्रयागराज के माधव ज्ञान केंद्र में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया।

Jan 28, 2026 - 21:53
 0  1
प्रयागराज: माधव ज्ञान केंद्र में गूंजा राष्ट्रवाद, हर्षोल्लास के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस

प्रयागराज। नैनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर माधव ज्ञान केंद्र, खारकौनी में 77वां गणतंत्र दिवस भव्यता और देशभक्ति के अटूट जज्बे के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक सुबंधु जी, कार्यक्रम अध्यक्ष जगद्गुरु स्वामी राजकुमारानन्द जी महाराज, विशिष्ट अतिथि डॉ. अभिषेक द्विवेदी एवं योगी हेमंत जी के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर किया गया।

तिरंगे की आन-बान और शान के बीच छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लगा दी। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशप्रेम से ओत-प्रोत गीतों और नाटकों ने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आगत अतिथियों का परिचय कराते हुए उनका औपचारिक स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं को संविधान के आदर्शों पर चलने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ शिक्षक संजय कुमार मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विद्यालय का परिसर 'भारत माता की जय' के नारों से गुंजायमान रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0