मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 'जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक
इसी क्रम में जनपद में ओ.डी.ओ.पी सी०एफ०सी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत कलस्टर प्रारम्भ किये जाने हेतु एस०पी०बी० गठन एवं उत्पादों व उत्पादन हेतु कच्चा माल, डिजाइन, उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता सुधार आदि से सम्बन्धित (EOI) कराने हेतु प्रचार प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया गया जिससे जनपद के अधिक से अधिक उद्यमी योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में भूमि संवर्धन एवं पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन्वेस्ट यू.पी. से समन्वय स्थापित कर इन्वेटर्स को जनपद में इन्वेस्ट करने हेतु प्रोत्साहित करने तथा विनिर्माण क्षेत्र में जनपद के बुनकर / हस्तशिल्पी / राइस मिलर्स को लाभान्वित कराने हेतु भी दिशा निर्देश दिये गये तथा टेक्सटाइल्स से सम्बन्धित सामान्य सुविधा केन्द्र के नवाचार हेतु कोयम्बटूर/ त्रिपुर में जनपद के उद्यमियों द्वारा एक्सपोजर विजिट से सम्बन्धित अग्रिम कार्यवाही हेतु विभाग को निर्देशित किया गया।
बैठक के अन्त में एमओयू जीबीसी 5.0 की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी जिसके अन्तर्गत प्रदेश को वन ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था बनाने के उद्देश्य से जनपद अम्बेडकरनगर के सम्बन्धित विभागों को लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया.
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा टेक्सटाइल्स प्रोडक्ट से सम्बन्धित पावरलूम संचालन में विद्युत विभाग से आ रही समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने हेतु अधिशाषी अभियन्ता टाण्डा अम्बेडकरनगर को आदेशित किया गया। इस बैठक में उपस्पुलिस अधीक्षक, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक श्रमायुक्त, उपायुक्त वाणिज्यकर, आर०एफ०ओ०, जिला कृषि अधिकारी सहित जनपद के विभिन्न बैंकर्स तथा उद्यमी व व्यापारीगण उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0