विशाखापत्तनम में बिम्सटेक देशों के विशेषज्ञों के लिए 'एडवांस्ड कैंसर केयर ट्रेनिंग' शुरू
विशाखापत्तनम में बिम्सटेक देशों के 35 विशेषज्ञों के लिए कैंसर केयर प्रशिक्षण शुरू, पीएम मोदी की स्वास्थ्य पहल को मिली नई गति
प्रशिक्षण के मुख्य केंद्र बिंदु: इस गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम में बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड और नेपाल के पेशेवर भाग ले रहे हैं। यह मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों पर केंद्रित है:
- ऑन्को-पैथोलॉजी और ऑन्को-नर्सिंग: कैंसर निदान और देखभाल के आधुनिक तरीके।
- रेडिएशन ऑन्कोलॉजी: अत्याधुनिक रेडिएशन तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण।
- पैलिएटिव और प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी: कैंसर की रोकथाम और दर्द प्रबंधन।
क्षेत्रीय नीति को मजबूती यह पहल भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’, ‘एक्ट ईस्ट’ और ‘महासागर’ नीतियों का जीवंत उदाहरण है। विशेषज्ञों को अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक और थेराप्यूटिक तकनीकों पर 'हैंड्स-ऑन' वर्कशॉप के जरिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे अपने देशों में जाकर कैंसर देखभाल सेवाओं को सुदृढ़ कर सकें। भारत की यह भूमिका उसे दक्षिण एशिया में एक 'हेल्थकेयर हब' के रूप में और मजबूती से स्थापित करती है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0