विशाखापत्तनम में बिम्सटेक देशों के विशेषज्ञों के लिए 'एडवांस्ड कैंसर केयर ट्रेनिंग' शुरू

विशाखापत्तनम में बिम्सटेक देशों के 35 विशेषज्ञों के लिए कैंसर केयर प्रशिक्षण शुरू, पीएम मोदी की स्वास्थ्य पहल को मिली नई गति

Jan 7, 2026 - 21:52
 0  1
विशाखापत्तनम में बिम्सटेक देशों के विशेषज्ञों के लिए 'एडवांस्ड कैंसर केयर ट्रेनिंग' शुरू

विशाखापत्तनम: स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करते हुए, टाटा मेमोरियल सेंटर के होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में बिम्सटेक (BIMSTEC) देशों के लिए विशेषीकृत कैंसर केयर प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे चरण का भव्य शुभारंभ हुआ। भारतीय विदेश मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस चार सप्ताह के कार्यक्रम में बिम्सटेक सदस्य देशों के 35 विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं।

पीएम मोदी की घोषणा को मिल रहा अमली जामा विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (बिम्सटेक एवं सार्क) सी. एस. आर. राम ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बताया कि इस पहल की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान की थी। इसका उद्देश्य बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में कैंसर उपचार की असमान पहुंच को समाप्त करना और पड़ोसी देशों की संस्थागत क्षमता को बढ़ाना है।

प्रशिक्षण के मुख्य केंद्र बिंदु: इस गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम में बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड और नेपाल के पेशेवर भाग ले रहे हैं। यह मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों पर केंद्रित है:

  • ऑन्को-पैथोलॉजी और ऑन्को-नर्सिंग: कैंसर निदान और देखभाल के आधुनिक तरीके।
  • रेडिएशन ऑन्कोलॉजी: अत्याधुनिक रेडिएशन तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण।
  • पैलिएटिव और प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी: कैंसर की रोकथाम और दर्द प्रबंधन।

क्षेत्रीय नीति को मजबूती यह पहल भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’, ‘एक्ट ईस्ट’ और ‘महासागर’ नीतियों का जीवंत उदाहरण है। विशेषज्ञों को अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक और थेराप्यूटिक तकनीकों पर 'हैंड्स-ऑन' वर्कशॉप के जरिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे अपने देशों में जाकर कैंसर देखभाल सेवाओं को सुदृढ़ कर सकें। भारत की यह भूमिका उसे दक्षिण एशिया में एक 'हेल्थकेयर हब' के रूप में और मजबूती से स्थापित करती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0