"जागो रे हिंदुओं" की तेज आवाज अब शांत: उज्जैन के अघोरी बाबा बमबम नाथ कैलाशवासी

हिंदुओं को जगाने वाले संत, उज्जैन के चक्रतीर्थ शमशान निवासी अघोरी बाबा बमबम नाथ का निधन। उन्हें सादर श्रद्धांजलि।

Nov 30, 2025 - 21:07
 0  12
"जागो रे हिंदुओं" की तेज आवाज अब शांत: उज्जैन के अघोरी बाबा बमबम नाथ कैलाशवासी

उज्जैन। धर्मनगरी उज्जैन ने अपने एक अनूठे और मुखर संत को खो दिया है। महाकाल के अनन्य भक्त और चक्रतीर्थ शमशान में निवास करने वाले अघोरी बाबा बमबम नाथ अब कैलाशवासी हो गए हैं। उनके निधन से उज्जैन की गलियों में सुबह-सुबह गूंजने वाली उनकी तेज, ओजस्वी आवाज अब शांत हो गई है, जिससे उनके अनुयायियों और शहर में शोक की लहर है।

बाबा बमबम नाथ को मुख्य रूप से उनके उस वीडियो के कारण व्यापक प्रसिद्धि मिली थी, जिसमें वे प्रातःकाल 3:00 बजे उज्जैन की गलियों में चलते हुए हिंदुओं को उद्बोधित करते थे: "जागो रे हिंदुओं...!" उनका यह तेज और स्पष्ट आह्वान हिंदुओं को अपनी संस्कृति, धर्म और गौरव के प्रति सचेत करने वाला माना जाता था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अत्यधिक वायरल हुआ था और इसने उन्हें देश भर में एक विशिष्ट पहचान दिलाई थी।

बाबा बमबम नाथ महाकाल के सच्चे सेवक थे और उनका जीवन सादगी तथा दृढ़ आध्यात्मिक सिद्धांतों पर आधारित था। चक्रतीर्थ शमशान में उनका निवास स्थान उनकी अघोरी परंपरा और वैराग्य का प्रतीक था।

उनके अनुयायियों और शुभचिंतकों ने उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित की है और प्रार्थना की है कि बाबा महाकाल उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।

ॐ शांति

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0