पनकी पेंशनर्स समाज ने फहराया तिरंगा: वरिष्ठ नागरिकों ने लिया देश की एकता और अखंडता का संकल्प

कानपुर के पनकी पेंशनर्स समाज ने मनाया 77वां गणतंत्र दिवस। वरिष्ठ नागरिकों ने संविधान की महत्ता और एकता पर दिया जोर।

Jan 28, 2026 - 22:10
 0  1
पनकी पेंशनर्स समाज ने फहराया तिरंगा: वरिष्ठ नागरिकों ने लिया देश की एकता और अखंडता का संकल्प

कानपुर। पेंशनर्स समाज, पनकी द्वारा भारत का 77वां गणतंत्र दिवस एक स्थानीय गेस्ट हाउस में अत्यंत गरिमामय ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष साहबदीन यादव, डॉ. एस.पी. सक्सेना और संरक्षक पंडित शिवम त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर किया गया। राष्ट्रगान की गूंज के साथ बुजुर्गों ने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संदेश दिया।

समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष साहबदीन यादव ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और भारतीय संविधान के मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने जोर देकर कहा कि पेंशनर्स समाज न केवल वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि अपने अनुभवों और संस्कारों के माध्यम से नई पीढ़ी को सही दिशा देने का कार्य भी कर रहा है।

इस अवसर पर पी.एन. लाल, वी.के. माथुर, बी.आर. प्रसाद, करुणेश श्रीवास्तव और सुमन शर्मा सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी और समाज सेवा का संकल्प दोहराया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0