झलक 2.0' में बिखरे प्रतिभा के रंग: नन्हे कलाकारों की प्रस्तुतियों ने लाजपत भवन में बांधा समां
कानपुर के लाजपत भवन में 'झलक 2.0' वार्षिकोत्सव का आयोजन। आर.जी. कॉलेज के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोहा।
कानपुर : मोतीझील स्थित लाजपत भवन के सभागार में आर.जी. इण्टरमीडिएट कॉलेज और बचपन माधवपुरम् (आई.आई.टी सोसाइटी, कल्यानपुर) द्वारा संयुक्त रूप से वार्षिकोत्सव 'झलक 2.0' का भव्य आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा और उत्साह से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि रतन कुमार श्रीवास्तव (पूर्व डीआईजी), विद्यालय के प्रबंधक डॉ. मनीष दुबे और प्रधानाचार्या श्रीमती गायत्री खत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का आगाज विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत 'गणेश वंदना' से हुआ, जिसकी लयबद्ध प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक और ऊर्जावान बना दिया।
'झलक 2.0' के मंच पर नन्हे मुन्नों से लेकर वरिष्ठ छात्रों तक ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति के गीतों, लोक नृत्यों और सामाजिक संदेश देने वाले लघु नाटकों के माध्यम से बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। सभागार में मौजूद अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के समापन पर शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। स्कूल के प्रबंधक डॉ. मनीष दुबे ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। प्रधानाचार्या श्रीमती गायत्री खत्री ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त स्टाफ और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। अंत में सभी ने हर्षोल्लास के साथ इस वार्षिक उत्सव की स्मृतियों को साझा किया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0