भारती एयरटेल फाउंडेशन ने CONVOKE 2025 में नवाचारी शोध को किया पुरस्कृत

Jan 17, 2026 - 21:38
 0  4
भारती एयरटेल फाउंडेशन ने CONVOKE 2025 में नवाचारी शोध को किया पुरस्कृत

नई दिल्ली/लखनऊ : भारत की शिक्षा व्यवस्था को भविष्य के अनुकूल बनाने की दिशा में शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित करते हुए, भारती एयरटेल फाउंडेशन ने आज नई दिल्ली में अपनी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शिक्षक शोध संगोष्ठी, CONVOKE 2025 का सफल आयोजन किया। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित इस कार्यक्रम ने देश भर के उन शिक्षकों को एक मंच प्रदान किया, जिन्होंने अपनी कक्षा में शोध और नवाचार के माध्यम से शिक्षण के स्तर को ऊंचा उठाया है।

NEP 2020 और क्रियात्मक शोध पर जोर राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के उद्देश्यों को आगे बढ़ाते हुए, इस संगोष्ठी में साक्ष्य-आधारित शिक्षण पर विशेष चर्चा की गई। इस वर्ष 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कुल 151 शोध पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से चार उत्कृष्ट राष्ट्रीय विजेताओं को सम्मानित किया गया। इन शिक्षकों ने यह सिद्ध किया कि कैसे सूक्ष्म शोध के जरिए छात्र अधिगम परिणामों (Learning Outcomes) में ठोस सुधार लाया जा सकता है।

डिजिटल सशक्तिकरण: TLM लीग अवॉर्ड्स कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण 'TheTeacherApp' पर आयोजित टीएलएम लीग अवॉर्ड्स रहे। 26 राज्यों से मिली 1,728 प्रविष्टियों में से 14 सर्वश्रेष्ठ शिक्षण-अधिगम सामग्रियों (TLM) को चुना गया। यह डिजिटल पहल शिक्षकों को निःशुल्क शैक्षिक उपकरण और संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त बना रही है।

विकसित भारत 2047 का दृष्टिकोण भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष और फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष श्री राकेश भारती मित्तल ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा, "2047 तक विकसित भारत के निर्माण की नींव आज के सशक्त शिक्षक ही रखेंगे। CONVOKE और टीएलएम लीग जैसे प्रयास शिक्षकों को केवल एक प्रशिक्षक नहीं, बल्कि एक 'इनोवेटर' के रूप में पहचान दिलाते हैं।"

समारोह में सीबीएसई के निदेशक श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव और नीति आयोग के लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र वर्मा जैसे दिग्गजों ने भी शिरकत की। अंततः, यह कार्यक्रम शिक्षा प्रणाली में वैज्ञानिक चिंतन और निरंतर सुधार की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0