सिलीगुड़ी की जीतू राय एकेडमी में शूटिंग के गुर सीखेंगे भूटान के 13 नेशनल शूटर्स

भारत-भूटान खेल साझेदारी के तहत सिलीगुड़ी में भूटान के निशानेबाजों के लिए 14 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ।

Jan 7, 2026 - 21:46
Jan 7, 2026 - 21:49
 0  2
सिलीगुड़ी की जीतू राय एकेडमी में शूटिंग के गुर सीखेंगे भूटान के 13 नेशनल शूटर्स

सिलीगुड़ी: भारत की 'पड़ोसी प्रथम' नीति के तहत खेल सहयोग को एक नई ऊंचाई देते हुए भूटान के 13 राष्ट्रीय निशानेबाज पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंच गए हैं। ये एथलीट 7 से 20 जनवरी तक चलने वाले एक उच्च-स्तरीय 'हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग कैंप' में भाग लेंगे। दो सप्ताह का यह विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम सिलीगुड़ी स्थित प्रतिष्ठित जीतू राय शूटिंग एकेडमी में आयोजित किया जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी भूटान शूटिंग फेडरेशन के अनुसार, इस दल में 5 राइफल और 8 पिस्टल निशानेबाज शामिल हैं, जिनके साथ दो विशेषज्ञ कोच भी आए हैं। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य भूटानी निशानेबाजों के तकनीकी कौशल (Technical Skills) को निखारना, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए मानसिक रूप से तैयार करना और उन्हें बेहतर एक्सपोजर प्रदान करना है।

मजबूत होती खेल साझेदारी भूटान स्थित भारतीय दूतावास ने इस पहल की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत-भूटान स्पोर्ट्स पार्टनरशिप खेलों और युवा विकास के क्षेत्र में हमारे अटूट सहयोग का प्रतीक है। इस पूरे कार्यक्रम की फंडिंग भारत-भूटान पार्टनरशिप प्रोग्राम के जरिए की जा रही है।

भारत के प्रति आभार भूटान शूटिंग फेडरेशन ने शूटिंग खेलों के विकास और एथलीटों को तैयार करने में लगातार मिल रहे सहयोग के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि भारत स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के साथ-साथ अब खेल गतिविधियों में भी अपने पड़ोसी देशों की क्षमता बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। एकेडमी की टीम ने भूटानी दल का गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और खेल संबंधों को और मजबूती मिली है।

(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0