लखनऊ के मेदांता अस्पताल में अब 'जीपीएस' से होगी स्पाइन सर्जरी, 'ओ-आर्म सुइट' लॉन्च करने वाला बना पहला केंद्र

मेदांता लखनऊ में ओ-आर्म स्पाइन सुइट की शुरुआत; स्पाइन सर्जरी में जीपीएस जैसी सटीकता और तेजी से रिकवरी का दावा।

Jan 24, 2026 - 22:38
 0  1
लखनऊ के मेदांता अस्पताल में अब 'जीपीएस' से होगी स्पाइन सर्जरी, 'ओ-आर्म सुइट' लॉन्च करने वाला बना पहला केंद्र

लखनऊ। चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने आज एक नई उपलब्धि हासिल की है। लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल ने 'ओ-आर्म स्पाइन सुइट' तकनीक पेश की है, जो स्पाइन और न्यूरोसर्जरी में क्रांति लाने के लिए तैयार है। इसके साथ ही मेदांता लखनऊ का ऐसा पहला अस्पताल बन गया है, जहाँ ऑपरेशन के दौरान ही लाइव नेविगेशन और उच्च गुणवत्ता वाली 3डी इमेजिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

सर्जरी के दौरान मिलेगी 'लाइव' लोकेशन आमतौर पर स्पाइन सर्जरी के लिए एमआरआई या सीटी स्कैन ऑपरेशन से पहले किए जाते हैं, लेकिन ओ-आर्म स्पाइन सुइट डॉक्टरों को ऑपरेशन थिएटर के भीतर ही रियल टाइम में तस्वीरें दिखाता है। इसे 'स्पाइन का जीपीएस' कहा जा रहा है क्योंकि यह डॉक्टरों को शरीर के बेहद संकरे और संवेदनशील हिस्सों में सटीक स्थान की पहचान करने में मदद करता है, जिससे सर्जरी की सफलता दर बढ़ जाती है।

तेजी से रिकवरी और कम दर्द मेदांता के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि यह तकनीक विश्व स्तरीय इलाज को उत्तर प्रदेश के मरीजों के करीब लाने का एक प्रयास है। न्यूरोसर्जरी निदेशक डॉ. कमलेश सिंह भैसोरा और डॉ. रवि शंकर के अनुसार, इस तकनीक से छोटे चीरे (Minimally Invasive) के जरिए ऑपरेशन संभव है, जिससे खून कम बहता है और संक्रमण का खतरा न्यूनतम हो जाता है।

ऑर्थोपेडिक्स और स्पाइन विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. श्वेताभ वर्मा ने एक महत्वपूर्ण पहलू साझा करते हुए कहा कि सटीक इम्प्लांट और ऊतकों को कम नुकसान होने के कारण मरीज मात्र दो से तीन दिनों में घर जाने की स्थिति में आ जाते हैं। यह तकनीक न केवल डॉक्टरों का आत्मविश्वास बढ़ाती है, बल्कि रेडिएशन के जोखिम को भी कम करती है। यह नवाचार लखनऊ और आसपास के जिलों के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0