मेनोपॉज के क्लिनिकल प्रबंधन पर विशेषज्ञों का मंथन, जीएसवीएम में 'आईएमएस गुरुकुल' आयोजित

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में आईएमएस गुरुकुल कार्यक्रम आयोजित; मेनोपॉज प्रबंधन और हार्मोनल समस्याओं पर विशेषज्ञों ने किया मंथन।

Jan 24, 2026 - 22:07
 0  4
मेनोपॉज के क्लिनिकल प्रबंधन पर विशेषज्ञों का मंथन, जीएसवीएम में 'आईएमएस गुरुकुल' आयोजित

कानपुर : इंडियन मेनोपॉज सोसाइटी (IMS) के तत्वावधान में शनिवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में 'आईएमएस गुरुकुल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य स्नातकोत्तर (PG) छात्रों को रजोनिवृत्ति (मेनोपॉज) से संबंधित नवीनतम चिकित्सा पद्धतियों और ओपीडी स्तर पर आने वाली व्यावहारिक समस्याओं से अवगत कराना था।

हार्मोन्स और उपचार पर विशेषज्ञ व्याख्यान कार्यक्रम में डॉ. किरण पांडेय, डॉ. रेनू गुप्ता और डॉ. शैली अग्रवाल ने मेनोपॉज से जुड़ी जटिल हार्मोनल समस्याओं और महिलाओं के स्वास्थ्य पर इसके दीर्घकालिक प्रभावों पर व्याख्यान दिए। विशेषज्ञों ने आधुनिक उपचार रणनीतियों और ओपीडी आधारित प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की।

चिकित्सा मार्गदर्शिका का विमोचन इस अवसर पर डॉ. किरण पांडेय द्वारा लिखित पुस्तक “MEC OPD Essentials” का विमोचन किया गया। यह पुस्तक स्त्री रोग ओपीडी में चिकित्सकों के लिए एक मार्गदर्शिका के रूप में उपयोगी सिद्ध होगी। कार्यक्रम के अंत में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में डॉ. पलक तनेजा और डॉ. हेरा खान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

75 से अधिक डॉक्टरों की रही सहभागिता गोष्ठी में जीएसवीएम के अलावा राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज और रामा मेडिकल कॉलेज कानपुर के लगभग 75 डॉक्टरों और रेजिडेंट्स ने भाग लिया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. नीना गुप्ता, डॉ. सीमा द्विवेदी, डॉ. शीला शर्मा, डॉ. बंदना शर्मा और डॉ. सपना सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। संचालन डॉ. पाविका लाल, डॉ. दिव्या द्विवेदी एवं डॉ. रश्मि यादव द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0