CRICKET NEWS: धनुपुर क्लब बना त्रिशूल क्रिकेट चैंपियनशिप का किंग! फाइनल में रुद्रा कोचिंग को दी शिकस्त

प्रयागराज में त्रिशूल क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में धनुपुर क्लब की जीत। रुद्रा कोचिंग को 6 विकेट से हराया।

Jan 25, 2026 - 22:32
 0  0
CRICKET NEWS: धनुपुर क्लब बना त्रिशूल क्रिकेट चैंपियनशिप का किंग! फाइनल में रुद्रा कोचिंग को दी शिकस्त

प्रयागराज: खेल और रोमांच से भरे त्रिशूल क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में धनुपुर क्लब ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया है। हंडिया के देवराजी प्रेमचंद पब्लिक स्कूल (DPPS) मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में धनुपुर क्लब ने रुद्रा कोचिंग को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए रुद्रा कोचिंग की टीम निर्धारित 10 ओवरों में मात्र 34 रनों पर सिमट गई। धनुपुर के गेंदबाजों, खासकर मोहम्मद साहिल और आरिफ अंसारी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी धनुपुर क्लब की टीम ने चंदन की 24 रनों की तूफानी पारी की बदौलत केवल 7 ओवरों में जीत हासिल कर ली।

मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ज्योति यादव ने विजेता टीम को 51,000 रुपये नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उपविजेता टीम को स्कूल के चेयरमैन अंशुल हीरामणि पांडेय ने 21,000 रुपये का पुरस्कार दिया। शानदार प्रदर्शन के लिए चंदन को 'मैन ऑफ द मैच' और 5000 रुपये का विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर स्कूल की निदेशक तृप्ति श्रीवास्तव और प्रधानाचार्य कुलदीप खरे सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0