ब्रिक्स 2026: 'नमस्ते' और 'कमल' के साथ भारत ने पेश किया वैश्विक एकता का लोगो, जयशंकर ने लॉन्च की वेबसाइट

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ब्रिक्स 2026 का लोगो और वेबसाइट लॉन्च की। कमल और नमस्ते की मुद्रा वाला लोगो भारत की अध्यक्षता का प्रतीक बना।

Jan 13, 2026 - 22:08
 0  2
ब्रिक्स 2026: 'नमस्ते' और 'कमल' के साथ भारत ने पेश किया वैश्विक एकता का लोगो, जयशंकर ने लॉन्च की वेबसाइट

नई दिल्ली। भारत ने वर्ष 2026 में होने वाले ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन के लिए अपनी तैयारियों का बिगुल फूंक दिया है। मंगलवार को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सम्मेलन के आधिकारिक लोगो, थीम और वेबसाइट का भव्य अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की अध्यक्षता के दौरान 'नवाचार, लचीलापन, सहयोग और स्थिरता' समूह की मुख्य प्राथमिकताएं होंगी।

लोगो में भारतीय संस्कृति की झलक ब्रिक्स-2026 का लोगो भारत की सांस्कृतिक पहचान और वैश्विक एकता का अनूठा मिश्रण है। राष्ट्रीय पुष्प 'कमल' से प्रेरित इस डिजाइन के केंद्र में 'नमस्ते' की मुद्रा में दो हाथ दिखाए गए हैं, जो सम्मान और आतिथ्य का प्रतीक हैं। लोगो की पांच पंखुड़ियाँ संस्थापक देशों—ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के रंगों को समाहित कर विविधता में एकता का संदेश दे रही हैं।

20वीं वर्षगांठ और 'मानवता-पहले' का विजन विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारत की अध्यक्षता 'मानवता-पहले' और 'जन-केंद्रित' दृष्टिकोण पर आधारित होगी। गौरतलब है कि 2026 में ब्रिक्स अपनी स्थापना के 20 वर्ष पूरे कर रहा है। डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत ऐसे महत्वपूर्ण मोड़ पर नेतृत्व संभाल रहा है जहाँ उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग वैश्विक कल्याण के लिए निर्णायक साबित होगा। नई लॉन्च की गई वेबसाइट सभी बैठकों और पहलों के लिए सूचना के साझा केंद्र के रूप में कार्य करेगी।

(शाश्वत तिवारी)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0