एक्ट्रेस सृष्टि जैन बनीं 'सेट की शेफ', बोलीं- 'सहाना ने सिखा दी बहुत रेसिपी'

ज़ी टीवी के शो 'गंगा माई की बेटियां' में सहाना का किरदार निभा रहीं सृष्टि जैन ने सेट पर खाना बनाना सीखा।

Nov 19, 2025 - 21:51
 0  1
एक्ट्रेस सृष्टि जैन बनीं 'सेट की शेफ', बोलीं- 'सहाना ने सिखा दी बहुत रेसिपी'

लोकप्रिय टीवी शो 'गंगा माई की बेटियां' में बड़ी बेटी सहाना का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस सृष्टि जैन इन दिनों अभिनय के साथ-साथ खाना पकाने की कला में भी महारत हासिल कर रही हैं। शो में रसोई से जुड़े दृश्यों के दौरान, सृष्टि न केवल पारंपरिक व्यंजन बनाना सीख रही हैं, बल्कि कैमरे पर हर डिश को यथार्थवादी और स्वादिष्ट दिखाने के लिए काफी मेहनत भी कर रही हैं।

सृष्टि जैन ने इस अनूठे अनुभव को साझा करते हुए बताया, "सहाना का रोल निभाते हुए मुझे खाना बनाना सीखने का मौका मिल रहा है, जो एक ऐसा हुनर है जिसे मैं हर दिन सेट पर निखार रही हूँ। लाइट्स के बीच हर चीज़ को परफेक्ट दिखाना कभी-कभी चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन जब सीन पूरा होता है, तो एक अलग ही संतोष मिलता है।"

उनके अनुसार, इस प्रक्रिया ने उन्हें सहाना के सीधेपन और परिवार के प्रति उसके गहरे प्यार को बेहतर ढंग से समझने में मदद की है। उत्साहित सृष्टि ने यह भी कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक्टिंग के साथ-साथ मैं सेट पर 'शेफ' भी बन जाऊंगी! सहाना ने तो मुझे कई रेसिपी सिखा दी हैं, जिन्हें मैं अब अपने घर की रसोई में भी आज़माती हूँ!"

दिलचस्प बात यह है कि ज़ी टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित होने वाले इस शो की रसोई किसी आम नकली सेट की तरह नहीं है। यहां बर्तन, चूल्हा, मसाले और सारा इंतज़ाम बिल्कुल असली होता है। इससे कलाकारों को एक सच्चा माहौल मिलता है और सीन अधिक जीवंत लगते हैं। शूटिंग खत्म होने के बाद, यही ऑन-सेट 'ढाबा' पूरी टीम के लिए खाने का ठिकाना भी बन जाता है, जिससे रील और रियल लाइफ का मिश्रण देखने को मिलता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0