ESI चिकित्सालय पांडु नगर में मना गणतंत्र दिवस: मरीजों के बीच बाँटी गई खुशियाँ और फल

कानपुर के ईएसआई अस्पताल पांडु नगर में 77वां गणतंत्र दिवस मना। मरीजों को फल और मिठाई वितरित कर खुशियाँ बाँटी गईं।

Jan 28, 2026 - 22:09
 0  1
ESI चिकित्सालय पांडु नगर में मना गणतंत्र दिवस: मरीजों के बीच बाँटी गई खुशियाँ और फल

कानपुर। कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) चिकित्सालय, पांडु नगर में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस सेवा और समर्पण के भाव के साथ मनाया गया। अस्पताल परिसर में ध्वजारोहण के बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. ज्योति वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय पर्व की खुशियों को साझा करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने एक सराहनीय पहल की। डॉ. ज्योति वर्मा, डॉ. नीता वर्मा, डॉ. कोनार्क गुप्ता और डॉ. अजय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात की। इस दौरान मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उन्हें फल और मिष्ठान वितरित किए गए।

इस अवसर पर डॉ. राजवत भार्गव, राजेश कुमार पांडे और पुष्पराज सिंह सहित समस्त चिकित्सा स्टाफ मौजूद रहा। अस्पताल प्रशासन की इस मानवीय पहल ने मरीजों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0