अम्बेडकर नगर में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस संपन्न, DM अनुपम शुक्ला ने युवाओं को दिलाई निष्पक्ष मतदान की शपथ

अम्बेडकर नगर में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस संपन्न। डीएम अनुपम शुक्ला ने मतदाताओं को दिलाई शपथ और वरिष्ठों को किया सम्मानित।

Jan 25, 2026 - 22:13
 0  1
अम्बेडकर नगर में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस संपन्न, DM अनुपम शुक्ला ने युवाओं को दिलाई निष्पक्ष मतदान की शपथ

अम्बेडकर नगर: जिले के बीएनकेबी पीजी कॉलेज, अकबरपुर में रविवार को 16वां जनपद स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुपम शुक्ला की उपस्थिति रही, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जनसमूह और युवा मतदाताओं को लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखने और बिना किसी प्रलोभन के निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सामाजिक संदेश देते हुए 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं और पहली बार वोटर बने युवाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही, विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पाँच बीएलओ (BLO) को उनकी सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक छटा बिखेरते हुए विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं और दिव्यांग बच्चों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित प्रेरणादायी नाटक और गीत प्रस्तुत किए। स्कूली बच्चों ने रंगोली, मेहंदी और पोस्टर प्रतियोगिताओं के माध्यम से 'मतदान का महत्व' बखूबी दर्शाया, जिसका जिलाधिकारी ने बारीकी से अवलोकन किया।

समारोह में एडीएम ज्योत्स्ना बंधु, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा सिंह और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। डीएम अनुपम शुक्ला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर एक वोट कीमती है और युवाओं को इसके प्रति सजग रहना चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें एनसीसी कैडेट्स और स्काउट-गाइड्स ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0