महर्षि विद्या मंदिर ने सोनमती क्लब को हराया, आशुतोष और अंसल का हरफनमौला खेल

Oct 27, 2025 - 20:20
 0  2
महर्षि विद्या मंदिर ने सोनमती क्लब को हराया, आशुतोष और अंसल का हरफनमौला खेल

आनंदी मेल ब्यूरो 
प्रयागराज : महर्षि विद्या मंदिर ने सोनमती क्लब को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की क्रिकेट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। विजेता टीम के आशुतोष प्रताप सिंह (53 रन एवं चार विकेट) और पराजित टीम के अंसल बिंद (73 नाबाद एवं दो विकेट) ने बहुमुखी प्रदर्शन किया। 

झूंसी रेलवे स्टेशन स्थित सोनावती क्लब मैदान पर सोमवार को खेले गए मैच में सोनमती क्लब ने 25 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन (अंसल बिंद 73 नाबाद, अंश यादव व रितेश यादव 18-18, आशुतोष प्रताप सिंह 4/18, तरुण कुमार व श्रेयांश एक-एक विकेट) बनाए। 

जवाब में महर्षि विद्या मंदिर ने 20.1 ओवर में पांच विकेट पर 137 रन (आशुतोष प्रताप सिंह 53, अरमान 31 नाबाद, अंसल बिंद 2/14, संस्कार सिंह 2/25) बना लिए। आशुतोष प्रताप सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0