BREAKING: प्रयागराज में दुश्मन का हवाई हमला! सायरन बजते ही शहर में हुआ 'ब्लैकआउट'
प्रयागराज में हवाई हमले से निपटने के लिए ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आयोजित। मंत्री नंदी और NDRF-SDRF ने दिखाया दम।
प्रयागराज: संगम नगरी में शनिवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक सायरन की गूंज के साथ पूरे कलेक्ट्रेट क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। दरअसल, यह कोई वास्तविक हमला नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर आयोजित एक भव्य 'ब्लैकआउट मॉक ड्रिल' थी। बिशप जॉनसन गर्ल्स कॉलेज के पास आयोजित इस अभ्यास में दुश्मन के हवाई हमले की स्थिति से निपटने का सजीव प्रदर्शन किया गया।
शाम ठीक 6:15 बजे 'हॉट लाइन' पर हमले की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग ने क्षेत्र की बिजली काट दी। पुलिस और सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने घरों और दुकानों में प्रकाश प्रतिबंध (Blackout) लागू कराया। अभ्यास के दौरान NDRF, SDRF और सिविल डिफेंस की टीमों ने मलबे में दबे घायलों को 'फ्लाइंग फॉक्स' और 'रोप रेस्क्यू' जैसी आधुनिक तकनीकों से सुरक्षित निकाला। आग पर काबू पाने से लेकर बम डिस्पोजल स्क्वाड द्वारा निष्क्रिय बमों को खोजने तक की प्रक्रिया ने दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने टीमों के साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी ट्रेनिंग आपदा और युद्ध के समय जान-माल के नुकसान को कम करने में निर्णायक साबित होती है। पुलिस आयुक्त जोगिंदर कुमार और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नागरिकों को आपातकालीन स्थिति में अपने दायित्वों के प्रति जागरूक किया। अंत में तिरंगा सैल्यूट के साथ इस सफल ऑपरेशन का समापन हुआ।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0