UP DIWAS 2026: महाकुंभ में 'फाइव स्टार' सेवाओं और रोजगार के लिए मंत्री नंदी ने नवाजा
यूपी दिवस 2026 पर प्रयागराज के होटल रेडिसन को महाकुंभ में उच्चस्तरीय सेवाओं के लिए मंत्री नंदी ने किया सम्मानित।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर माघ मेला क्षेत्र स्थित 'गंगा पंडाल' में आयोजित ‘‘विकसित यूपी, विकसित भारत’’ समारोह में होटल रेडिसन को विशेष सम्मान से नवाजा गया। महाकुंभ जैसे वैश्विक आयोजन से पहले प्रयागराज में विश्वस्तरीय आवास सुविधाएं उपलब्ध कराने और स्थानीय युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार देने के लिए होटल प्रबंधन को यह गौरव प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने होटल रेडिसन के जनरल मैनेजर अफ़ज़ल नवाज़ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मंत्री नंदी ने कहा कि प्रयागराज जैसे ऐतिहासिक शहर में फाइव स्टार सुविधाओं का विस्तार उत्तर प्रदेश की बदलती छवि और प्रगति का प्रतीक है।
इस अवसर पर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और सीडीओ हर्षिका सिंह भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रयागराज अब केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि पर्यटन और सुविधाओं के लिहाज से भी वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। होटल रेडिसन जैसे संस्थानों का योगदान इस विकास यात्रा में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0