कानपुर: राधा कृष्णा मेमोरियल स्कूल में 'कृष्ण लीला' ने मोहा मन, सांसद रमेश अवस्थी ने बच्चों को दिया सफलता का मंत्र!

कानपुर के राधा कृष्णा मेमोरियल स्कूल में वार्षिक समारोह संपन्न। सांसद रमेश अवस्थी और MLC अरुण पाठक ने की शिरकत।

Jan 25, 2026 - 21:08
 0  1
कानपुर: राधा कृष्णा मेमोरियल स्कूल में 'कृष्ण लीला' ने मोहा मन, सांसद रमेश अवस्थी ने बच्चों को दिया सफलता का मंत्र!

कानपुर: दबौली स्थित राधा कृष्णा मेमोरियल एजुकेशन सेंटर का स्थापना दिवस रविवार को सांस्कृतिक छटा और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रमेश अवस्थी और विशिष्ट अतिथि के रूप में MLC अरुण पाठक व DCP साउथ ने शिरकत की।

कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुआ। समारोह का मुख्य आकर्षण 'जीवन के रंग श्री कृष्ण के संग' संगीतमय नाटक रहा, जिसमें छात्रों ने भगवान कृष्ण की लीलाओं को जीवंत कर दिया। इसके साथ ही रामायण पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने सत्य और कर्तव्य के आदर्शों को प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

सांसद रमेश अवस्थी ने विद्यार्थियों को अनुशासन और नैतिक मूल्यों के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश मिश्रा और प्रबंध निदेशक पदमकांत मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग नृत्य और मधुर गायन से समां बांध दिया। प्रधानाचार्या स्वाति श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया और विद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0