WOMEN HEALTH: प्रयागराज में गूंजा “ब्रेकिंग बैरियर्स” का नारा, एओजीएस वार्षिक दिवस पर महिला स्वास्थ्य को लेकर विशेषज्ञों ने दिए मंत्र!
प्रयागराज में AOGS वार्षिक दिवस संपन्न। विशेषज्ञों ने महिला स्वास्थ्य और नवीनतम चिकित्सा पद्धतियों पर साझा किए विचार।
प्रयागराज: एसोसिएशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिशियंस एंड गायनेकोलॉजिस्ट्स (AOGS) द्वारा रविवार, 25 जनवरी 2026 को प्रयागराज के एएमएसीसी (AMACC) सेंटर में अपना वार्षिक दिवस समारोह पूर्वक मनाया। इस वर्ष के कार्यक्रम का मुख्य विषय “ब्रेकिंग बैरियर्स: बिल्डिंग वुमेन्स हेल्थ” रहा, जिसका उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य पथ में आने वाली बाधाओं को दूर करना और आधुनिक उपचार पद्धतियों को बढ़ावा देना था।
सम्मेलन में चिकित्सा जगत की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। पद्मश्री डॉ. राज बवेजा और एमएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वी.के. पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वैज्ञानिक सत्रों के दौरान डॉ. प्रीति कुमार (उपाध्यक्ष, फॉग्सी), लखनऊ एसजीपीजीआई की डॉ. मंडाकिनी प्रधान और केजीएमयू की डॉ. स्मृति अग्रवाल जैसे विशेषज्ञों ने स्त्री एवं प्रसूति रोग विज्ञान के नवीनतम दिशानिर्देशों पर चर्चा की।
इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव भी हुआ, जहाँ डॉ. (प्रो.) वीणा गुप्ता को एओजीएस की नई अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपी गई। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. कुमकुम टंडन और सचिव डॉ. अमृता चौरसिया के नेतृत्व में संस्था के पूर्व अध्यक्षों को भी उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विशेषज्ञों ने आह्वान किया कि समाज में नवाचार और आपसी सहयोग से ही महिला-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सकता है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0