अम्बेडकरनगर में शिक्षा का 'सुपर हब': नरहरपुर में 23.59 करोड़ से बन रहा हाई-टेक स्कूल, नवंबर में मिलेगी बड़ी सौगात!
अम्बेडकरनगर के भीटी में 23.59 करोड़ की लागत से बन रहा मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय, नवंबर 2026 तक होगा तैयार।
अम्बेडकरनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट 'मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय' अब अम्बेडकरनगर की सूरत बदलने को तैयार है। जिले के भीटी ब्लॉक स्थित नरहरपुर गांव में 9 एकड़ से अधिक की विशाल भूमि पर विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस एक भव्य मॉडल स्कूल का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। 23.59 करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत से बन रहे इस विद्यालय का लोकार्पण इसी वर्ष नवंबर तक होने की उम्मीद है।
यह विद्यालय उत्तर प्रदेश सरकार की उस दूरगामी सोच का परिणाम है, जिसके तहत प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा एक ही कैंपस में उपलब्ध कराई जाएगी। 1500 छात्र-छात्राओं की क्षमता वाले इस स्कूल में 30 से अधिक स्मार्ट क्लासरूम, भव्य मल्टीपर्पज हॉल, आधुनिक डॉरमेट्री और स्टाफ क्वार्टर बनाए जा रहे हैं।
स्थानीय अभिभावकों और बच्चों में इस सौगात को लेकर भारी उत्साह है, क्योंकि अब ग्रामीण क्षेत्र के गरीब और मेधावी बच्चों को शहरों की तरह डिजिटल शिक्षा, खेल सुविधाएँ और कौशल विकास के अवसर अपने ही गाँव के पास मिलेंगे। यू.पी. प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा तैयार किया जा रहा यह परिसर न केवल अम्बेडकरनगर बल्कि आसपास के जिलों के लिए भी शिक्षा का नया मॉडल बनेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0