नारी संघ लीडर एवं परियोजना स्टॉफ का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

Oct 10, 2025 - 19:30
 0  2
नारी संघ लीडर एवं परियोजना स्टॉफ का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

आनन्दी मेल संवाददाता

अम्बेडकर नगर : जनपद के विकासखंड जलालपुर अंतर्गत मालीपुर पंचायत स्थित नारी संघ कार्यालय पर जन शिक्षण केंद्र द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम द्वारा सामुदायिक गतिशीलता महिला नेतृत्व विकास रणनीति एवं दृष्टिकोण पर नारी संघ लीडर एवं परियोजना स्टॉफ का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कि शुरुआत नारी संघ अगुवाओं के परिचय के द्वारा किया गया।

नारी संघ लीडर उर्मिला, और सुनीता द्वारा संगठनवा बनावा बहिनी लड़ई के परी के गीत के माध्यम से नारी संघ में उत्साह जगाया।परियोजना निदेशक श्रीमती पुष्पा पाल जी नें लीडरों को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पंचायत में ग्राम सभा के सदस्यों को सेवा प्रदान करने के लिए बहुत से पंचायत स्तर पर स्टेक होल्डर है जिनकी जिम्मेदारी हमारे कामों को आसान बनाना और हमें सेवाएं प्रदान करना वार्ड मेंबर से लेकर पंचायत सहायक, ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत कर्मी आदि सभी लोगों को पंचायत के माध्यम से मानदेय का भुगतान किया जाता है ।

जब हमारी नारी संघ कि बहने पंचायत कार्यालय पर जायेगी, और पंचायत में हो रहें विकास कार्यों पर हमें निगरानी करनी होगी जिससे पंचायत द्वारा गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराया जा सके। हमें स्कूलों, मिड डे मील, मनरेगा कार्य स्थल पर जॉब कार्ड पर हाजिरी कि निगरानी के साथ साथ, आंगनवाड़ी, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस, एवं पंचायत भवन पर पंचायत सहायक द्वारा पंचायत कार्यालय पर ग्राम सभा के सदस्यों का कार्य कर रहें है कि नही आदि बिन्दुओ पर हमें जोर देना होगा जब तक हमारे द्वारा निगरानी नही कि जायेगी तब तक व्यवस्थाएं नही बदलेंगी जब व्यवस्था बदलेंगी तब हमारा समुदाय अपने आप बदलने लगेगा लेकिन इसके लिए पहले समुदाय को अथक प्रयास करने कि जरुरत है।

इसके साथ साथ कल्याण कारी योजनाओं पर बातचीत किया गया। इसके बाद नारी संघ जिंदाबाद,हमारी पंचायत जिंदाबाद, हमारे अधिकार जिंदाबाद, महिला अधिकार जिंदाबाद जैसे नारे के साथ प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक रामस्वरूप,सामुदायिक कार्यकर्त्ता पुनीता,रामहित, चाँदतारा,अगुवा लीडर में रेखा, सुनीता, चन्द्रमा, संगीता,उर्मिला,मंजू अनीता,आदि बहने उपस्थित रहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0