कानपुर: विधायक नीलिमा कटियार ने किया 'जीएल डोर विंडो सिस्टम' का उद्घाटन, ग्राहकों को मिलेगी 10% की छूट

कानपुर के कल्याणपुर में जीएल डोर विंडो सिस्टम का उद्घाटन। विधायक नीलिमा कटियार ने किया शुभारंभ, 31 जनवरी तक 10% छूट।

Jan 28, 2026 - 22:07
 0  1
कानपुर: विधायक नीलिमा कटियार ने किया 'जीएल डोर विंडो सिस्टम' का उद्घाटन, ग्राहकों को मिलेगी 10% की छूट

कानपुर। घर की खूबसूरती और सुरक्षा को नया आयाम देने के लिए कल्याणपुर स्थित एसपीएम मेट्रो स्टेशन के पास 'जीएल डोर विंडो सिस्टम' के भव्य शोरूम का शुभारंभ हुआ। शोरूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कल्याणपुर विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार ने विधि-विधान से फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा भी उपस्थित रहे।

शोरूम के मालिक राघवेंद्र कुमार और वीर सिंह ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। राघवेंद्र कुमार ने बताया कि शोरूम में ग्राहकों को लेटेस्ट मॉडल की डोर, विंडो और ग्रिल सिस्टम एक ही छत के नीचे उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे। उद्घाटन के उपलक्ष्य में विशेष ऑफर के तहत 31 जनवरी तक प्रत्येक खरीद पर 10% की सीधी छूट दी जा रही है।

संचालकों का कहना है कि 'विश्वास ही सफलता की सीढ़ी है' और इसी मूलमंत्र के साथ वे उच्च गुणवत्ता वाले इंटीरियर उत्पाद ग्राहकों तक पहुँचाएंगे। इस मौके पर आकाश, अमर सिंह, कार्तिक और जतिन सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0