जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आनन्दी मेल संवाददाता
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य देशभर में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना और घर-घर सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत पात्र उपभोक्ताओं को अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर प्रति किलोवाट 5 यूनिट प्रतिदिन तक की मुफ्त बिजली प्राप्त होगी। इससे न केवल बिजली बिल में कमी आएगी, बल्कि अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर आमदनी भी की जा सकेगी।
जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ उठाएं और सौर ऊर्जा को अपनाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि यह योजना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर करेगी। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी नेडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






