Rotary Club ऑफ अतुल्य कानपुर द्वारा दीपावली समारोह का आयोजन
कानपुर : कानपुर स्वरूप नगर शताब्दी गेस्ट हाउस में दीपावली के उपरांत दीप उत्सव व दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया रोटरी क्लब ऑफ अतुल्य कानपुर संस्था के पदधिकारियों ने क्लब के सदस्यों का स्वागत किया एक बातचीत के दौरान अध्यक्ष यतिंद्र शुक्ला ने बताया कि यह कार्यक्रम क्लब के सभी सदस्यों के लिए दीपावली मिलन समारोह की एक खास शाम को यादगार बनाने के लिए रखा गया है जिसमें हमारे मार्गदर्शक इंद्र मोहन रोहतगी जी ने संगीत की शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए संगीत की बेहतरीन प्रस्तुति को सुनकर लोगों ने जमकर तालियां बजाइ
READ MORE : छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु उत्तर रेलवे ने प्रमुख स्टेशनों पर किये विशेष प्रबंध
इस बीच महामंत्री रितेश गुप्ता ने कहा कि दीपावली मिलन 2025 समारोह की शाम को और बेहतरीन यादगार बनाने के लिए क्लब के सभी परिवार सहित आए हुए लोगों ने कई तरह के गेम खेल कर आनंद उठाया लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर दिवाली की शुभकामनाएं भेंट की वही रॉक बैंड ने सुंदर गानों की प्रस्तुति देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया लोगों ने खूब मस्ती के साथ शाम को यादगार बनाने के साथ बेहतरीन लजीज व्यंजन और भोजन का आनंद उठाया। इस अवसर पर यतीन्द्र शुक्ला रितेश गुप्ता विनय गुप्ता इंद्र मोहन रोहतगी नीरू टंडन, मनीष गुरनानी , अनिल धूपर , विवेक अग्रवाल ,डी.सी. शुक्ला ,डाक्टर विभा शुक्ला , कंचन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0