ITF ताइक्वांडो प्रतियोगिता समृद्धि ने जीता सोना, अंबेडकर नगर जिले का नाम रोशन

Oct 26, 2025 - 17:26
 0  1
ITF ताइक्वांडो प्रतियोगिता समृद्धि ने जीता सोना, अंबेडकर नगर जिले का नाम रोशन

आनन्दी मेल सवाददाता

अंबेडकरनगर : जनपद में आयोजित ITF की आठवीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता ने युवाओं में जोश भर दिया। इस रोमांचक मुकाबले में स्थानीय सितारे समृद्धि पांडेय ने अपने वर्ग में कमाल कर दिखाया और स्वर्ण पदक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया। समृद्धि, जो निशांत कुमार पांडेय की पुत्री हैं, ने अपनी तेज तर्रार तकनीक और अटूट जज्बे से सभी को ताकतवर प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ दिया।प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया, जिसमें जिले भर से सैकड़ों युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न आयु वर्गों में चले कड़ी टक्कर के मुकाबलों में समृद्धि ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर माता-पिता, कोच और पूरे परिवार ने गर्व से सीना चौड़ा किया। निशांत कुमार पांडेय ने बताया, "समृद्धि का यह सफर आसान नहीं था।

बचपन से ही वह कड़ी मेहनत कर रही है, और आज यह उपलब्धि उसके सपनों का फल है।"ताइक्वांडो जैसे मार्शल आर्ट में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है, और समृद्धि का यह स्वर्ण पदक जिले की बेटियों के लिए प्रेरणा का काम करेगा। आयोजकों ने बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देती है,

बल्कि आत्मरक्षा और अनुशासन की भावना भी जगाती है। समृद्धि अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गई हैं, जहां वह जिले का और भी बड़ा नाम रोशन करने को बेताब हैं।जिला प्रशासन और खेल प्राधिकरण ने समृद्धि की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि ऐसे टैलेंट को प्रोत्साहन देने के लिए जल्द ही विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। युवाओं से अपील की गई है कि वे ताइक्वांडो जैसे खेलों में सक्रिय होकर स्वस्थ और मजबूत भारत का निर्माण करें।समृद्धि की जीत ने साबित कर दिया कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं। जय हिंद, जय अंबेडकर नगर!

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0