गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के साथ पोषण माह की शुरुआत

कानपुर : कल्याणपुर विकास खण्ड के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में गुरुवार को आठवां पोषण माह बड़े उत्साह और सहभागिता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक सभागार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आशा बहुओं महिलाओं तथा स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अवस्थी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
इस दौरान लोगों को संतुलित आहार कुपोषण उन्मूलन और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं पांच महीने से कम उम्र के बच्चों को अन्नप्राशन संस्कार करवाया गया। वहीं किशोरियों को आयरन गोली और सेनेटरी पैड वितरित किया गया। ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अवस्थी ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि कुपोषण केवल स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या नहीं बल्कि यह समाज और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य पर असर डालता है। अगर महिलाएं स्वस्थ हो तो परिवार अपने आप ही सशक्त हो जाता है।
उन्होंने ने कहा कि हर परिवार को बच्चों और माताओं के भोजन में हरी सब्जियों दालों दूध और मौसमी फलों को शामिल करना चाहिए। तभी हम स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण कर पाएंगे।कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपू सिंह चौहान ने बताया कि पोषण माह का उद्देश्य बच्चों गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों में कुपोषण की रोकथाम करना और पौष्टिक भोजन की आदतों को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में सही पोषण और स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश दिया गया। इस मौके पर अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। अंत में सभी को संतुलित आहार अपनाने नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और स्वच्छता का पालन करने का संकल्प दिलाया गया।
What's Your Reaction?






