केपी इंटर कॉलेज में देशभक्ति की लहर: मेधावी छात्र सम्मानित, शहीदों को दी गई स्वरांजलि

प्रयागराज के केपी इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर भव्य आयोजन। मेधावी छात्र सम्मानित हुए और शहीदों को याद किया गया।

Jan 28, 2026 - 21:55
 0  1
केपी इंटर कॉलेज में देशभक्ति की लहर: मेधावी छात्र सम्मानित, शहीदों को दी गई स्वरांजलि

प्रयागराज। शिक्षा के ऐतिहासिक केंद्र केपी इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व अत्यंत गरिमामय और भव्य रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. के.सी. श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में ध्वजारोहण संपन्न हुआ। इस गौरवशाली अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष चंद्र श्रीवास्तव एवं दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

तिरंगे के साये में आयोजित सांस्कृतिक सत्र में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और ओजस्वी भाषणों के माध्यम से अमर शहीदों की गाथाएं जीवंत कर दीं। मुख्य अतिथि डॉ. श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को गणतंत्र के वास्तविक अर्थ से परिचित कराते हुए राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को रेखांकित किया। समारोह के दौरान शैक्षणिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अमन कुमार, अर्चिता पाल और कीर्ति तिवारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

उमेश खरे के कुशल संचालन में चले इस कार्यक्रम में सुदीप कुमार, राकेश कुमार, ओ.पी. सिंह, फातिमा बानो, डॉ. रिंकू बसु, इंदु रानी और आनंद श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0