मोतीझील लान मे 11 अक्टूबर से होने जा रहा है Deepawali bazaar

Oct 9, 2025 - 19:08
 0  23
मोतीझील लान मे 11 अक्टूबर से होने जा रहा है Deepawali bazaar

कानपुर : कानपुर वासियों के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली बाजार का शुभारंभ कानपुर के मोतीझील लान नंबर 2 पर 11 अक्टूबर से हो रहा है इस बार ये बाजार पांच दिन के लिए लगायी गयी है मतलब 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक इस बार बाजार की खास बात ये है कि दीपावली बाजार में आनलाइन से भी सस्ता आपको सामान मिलेगा फिर चाहे घर सजाने का सामान हो या दीवाली मनाने का एक प्रेसवार्ता करते हुए आयोजको ने बताया कि दीपावली बाजार का उद्धघाटन कानपुर की मेयर प्रमिला पाण्डेय करेगी बता दें कि शाइन इवेंट्स एंड एक्जीबिट और न्यू कानपुर यूथ क्लब इस दीपावली बाजार को लगवाता है जहां कानपुर वासी इसका लुत्फ भी उठाते हैं बल्कि देखा जाए तो इस बाजार का लोग इंतजार करते हैं आयोजक आमिर सिद्दीकी ने बताया कि २०वीं दीपावली बाजार कई मायनों में अपने आप ही खास है क्योंकि ये २० वर्ष से बराबर देश के विभिन्न जगहों के प्रोडक्ट्स को सीधे ग्राहक तक लाने का काम कर रहा है। वहीं इस बार के मुख्य आकर्षण टेराकोटा के मिट्टी के समान, हस्तशिल्प, भदोई की कालीन, दीपावली के साज सज्जा का सामान, जयपुर का मुखवास, कश्मीर के सूखे मेवे और ऐसे ही भारत के सभी क्षेत्रों से प्रसिद्ध वस्तुओं के स्टॉल यहां पर लगाए जाते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0