यूपी रीजनल ट्रेड शो : उत्तर प्रदेश सरकार की पहल से उद्यमियों को मिला बाज़ार, ज्ञान और नेटवर्किंग का सर्वोतम मंच

Oct 27, 2025 - 21:58
 0  2
यूपी रीजनल ट्रेड शो : उत्तर प्रदेश सरकार की पहल से उद्यमियों को मिला बाज़ार, ज्ञान और नेटवर्किंग का सर्वोतम मंच

अयोध्या: उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग और फिक्की के संयुक्त तत्वाधान में महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय में चल रही उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय व्यापार प्रदर्शनी (UPRTS) के दूसरे दिन विभिन्न तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। शनिवार को दिनभर चले इन सत्रों में सरकारी योजनाओं के लाभ, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) के सशक्तिकरण में और पारंपरिक उद्योगों की भूमिका पर वक्ताओं ने विस्तार से चर्चा की। रीजनल ट्रेड शो अवसर और परंपरा का संगम प्रस्तुत करते हुए उद्यमियों को नए बाजार, ज्ञान और नेटवर्किंग के अनमोल अवसर प्रदान कर रहा है।

आयोजन के दूसरे दिन के पहले सत्र का विषय था ‘उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होना’। इसमें मुख्य वक्ता श्री उमेश चंद्रा, संयुक्त आयुक्त - उद्योग, उत्तर प्रदेश सरकार, ने राज्य सरकार की उद्यम प्रोत्साहन नीतियों की जानकारी दी और उद्यमियों से इनका अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार छोटे और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार नीतिगत सुधारों को लागू कर रही है।

इसके बाद आयोजित दोपहर के सत्र में "रीजनल ट्रेड शो और बायर-सेलर मीट्स के माध्यम से सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यमों और उद्यमियों का सशक्तिकरण" विषय पर डॉ. आनंद कुमार दुबे, चीफ प्रॉक्टर, महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय, ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से उद्यमियों को न केवल नेटवर्किंग के अवसर मिलते हैं बल्कि व्यापार विस्तार की नई राहें भी खुली हैं।

तीसरे सत्र में ‘व्यापार विकास और सांस्कृतिक प्रचार के लिए मार्केटिंग मेलों का लाभ उठाना: उत्तर प्रदेश सरकार की ओडीओपी पहल’ विषय पर चर्चा हुई। इसमें डॉ. जया सिंह, सहायक प्रोफेसर, महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय, ने सरकार द्वारा शुरू की गई एक जिला-एक उत्पाद (ODOP) जैसी पहल के बारे में चर्चा की और बताया कि कैसे यह स्थानीय अर्थव्यवस्था, रोजगार सृजन और पारंपरिक कला के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

दिन का समापन ‘परंपरा का पुनरुद्धार, विकास की ओर: भारत के आर्थिक परिवर्तन में सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यमों  और खादी ग्रामोद्योग की भूमिका’ विषय पर आधारित सत्र से हुआ। इस दौरान डॉ. राम लखन सिंह, सहायक प्रोफेसर (अर्थशास्त्र), और डॉ. ऋषि राज, सहायक प्रोफेसर, ने बताया कि किस प्रकार खादी और ग्रामोद्योग जैसे पारंपरिक उद्योग ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती से नई गति दे सकते हैं।

ट्रेड शो का दूसरा दिन विचार-विमर्श और अनुभव-साझा करने का केंद्र बना रहा। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नीतियाँ और ओडीओपी जैसी पहलें और व्यापारिक संगठनों का सहयोग मिलकर राज्य की औद्योगिक प्रगति को नई दिशा दे रहे हैं। 17 से 19 अक्टूबर तक चलने वाले इस व्यापार महोत्सव का समापन रविवार को होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0