किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस के गंगापार जिलाध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं पर पांच-सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा, जिसमें सिंचाई और बिजली की मांग की गई।

प्रयागराज: कांग्रेस पार्टी के गंगापार जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर सोरांव उपजिलाधिकारी को एक पांच-सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को प्रेषित किया गया है, जिसमें किसानों की मांगों का तत्काल निराकरण करने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपते समय अशफाक अहमद ने कहा कि खरीफ की रोपाई और बुवाई का समय आ चुका है, लेकिन इस महत्वपूर्ण समय में किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि न तो नहरों में पर्याप्त पानी आ रहा है और न ही विद्युत आपूर्ति सही ढंग से हो पा रही है। ऐसी स्थिति में किसानों के लिए धान की रोपाई और अन्य फसलों की बुवाई करना असंभव हो गया है।
अहमद ने भाजपा सरकार को किसान और मजदूर विरोधी बताते हुए कहा कि आज जब महंगाई चरम पर है और लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है, तो किसानों और मजदूरों का जीवनयापन करना बेहद मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनविरोधी सरकार को जगाने और जनता की समस्याओं को हल करने के लिए यह ज्ञापन दे रही है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों के हितों में काम कर रही है, जबकि किसान पानी, बिजली, कीटनाशक, उर्वरक और उन्नतशील बीजों के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार का किसानों की इन मूलभूत समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं है। अशफाक अहमद ने जोर देकर कहा कि केवल कांग्रेस पार्टी ही किसानों और मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष कर रही है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कई प्रमुख कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें देवराज उपाध्याय, शमशुल कमर, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद शमीम, पंचू लाल पासी, अनिल पाल, विनोद तिवारी, रजनीश कुमार पटेल, राजेश्वरी पटेल, सुनील पांडे, कंट्रोल रूम प्रभारी सद्दाम हुसैन सिद्दीकी, मो. फारूक, मो. नसीम उर्फ बेदी, हरिभान सिंह सिंगरौर, वाहिद अली, अजय प्रकाश, भुल्लन सिंह पटेल, डॉ. मनोज पाल, मो. असलम, चंदन कुमार आदि शामिल थे। इस ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने किसानों की आवाज को बुलंद करने का प्रयास किया है और सरकार से इन समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
What's Your Reaction?






