कानपुर हैलट का चमत्कार: आयुष्मान योजना ने बदली किस्मत, 12 साल बाद अपने पैरों पर खड़ा हुआ युवक!
कानपुर हैलट अस्पताल में डॉ. संजय कुमार की टीम ने आयुष्मान योजना के तहत 12 साल से दिव्यांग युवक का किया सफल ऑपरेशन।
कानपुर: चिकित्सा जगत में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलेट अस्पताल ने एक बार फिर अपनी विशेषज्ञता का लोहा मनवाया है। प्राचार्य डॉ. संजय काला के निर्देशों पर आयुष्मान कार्ड धारकों को मिल रही विश्वस्तरीय सुविधाओं के तहत, अस्थि रोग विभाग ने 12 वर्षों से दिव्यांगता झेल रहे एक युवक को नई जिंदगी दी है।
सतना में 2014 में हुए एक भीषण सड़क हादसे में मनोज कुमार दुबे (35) का दाहिना हाथ कट गया था और पैर की हड्डी इस कदर क्षतिग्रस्त हुई कि वह 4 इंच छोटा हो गया। 10 सालों तक कई अस्पतालों के चक्कर काटने और विफल ऑपरेशनों के बाद हताश मनोज 5 जनवरी 2026 को हैलेट अस्पताल पहुँचे।
अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार और उनकी टीम ने आयुष्मान योजना के तहत जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। जो मरीज सालों से लाठी के सहारे था, वह अब अपने पैरों पर खड़ा हो सकेगा। डॉ. संजय काला ने कहा कि आयुष्मान योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है और हैलेट में हर पात्र मरीज को प्राथमिकता के आधार पर सर्वोत्तम इलाज दिया जा रहा है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0