पीएम कलेक्शन सेंटर मे रेडीमेड कपड़ों की विशाल श्रृंखला उपलब्ध

Oct 9, 2025 - 19:09
 0  4
पीएम कलेक्शन सेंटर मे रेडीमेड कपड़ों की विशाल श्रृंखला उपलब्ध

कानपुर : गोविंद नगर स्थित बाटा चौराहा स्थित पीएम कलेक्शन सेंटर रेडीमेड गारमेंट्स शोरूम का शहर के मशहूर उद्योगपति विजय कपूर ने पूरे विधि विधान के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद शोरूम के ओनर शशांक श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी मोना श्रीवास्तव ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया। विशेष अतिथि के रूप में मौजूद ऑनर्स शशांक श्रीवास्तव के पिता पीके श्रीवास्तव भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि उनके शोरूम में लेडिस एवं किड्स की विभिन्न प्रकार की लेटेस्ट वैरायटी उचित मूल्य पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं साथ ही फेस्टिवल सीजन होने के अवसर पर ग्राहकों को विशेष छूट भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि लेटेस्ट डिजाइन के सलवार सूट और बच्चों के रंग-बिरंगे डिजाइनर कपड़े ग्राहकों को अपनी ओर अवश्य आकर्षित करेंगे इसलिए ग्राहक एक बार शोरूम में अवश्य आए और लेटेस्ट गारमेंट्स की वैरायटी वह अवश्य देखें उन्होंने दावा किया कि अगर उनके शोरूम में ग्राहक आएगा तो निश्चित तौर पर वहां खरीदारी अवश्य करेगा क्योंकि इतनी वैरायटी उचित मूल्य पर किसी भी शोरूम में मौजूद नहीं होगी। उद्घाटन के अवसर पर आशीष पांडे मुख्य रूप से मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0