कानपुर में उमड़ा आस्था का सैलाब: 1100 निशानों के साथ निकले बाबा श्याम, 'हारे के सहारे' के जयकारों से गूंजी गलियां!

कानपुर में सिद्ध नीलेश्वर खाटू श्याम मंदिर की भव्य निशान यात्रा में झूमे 1100 भक्त, 27 को होगा विशाल कीर्तन।

Jan 25, 2026 - 21:04
 0  0
कानपुर में उमड़ा आस्था का सैलाब: 1100 निशानों के साथ निकले बाबा श्याम, 'हारे के सहारे' के जयकारों से गूंजी गलियां!

कानपुर: औद्योगिक नगरी कानपुर के कौशलपुरी क्षेत्र में रविवार को भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। श्री सिद्ध नीलेश्वर खाटू श्याम मंदिर द्वारा आयोजित पंचम महा विशाल श्याम महोत्सव के तहत भव्य निशान यात्रा निकाली गई। द्वारका विहार अपार्टमेंट से शुरू हुई इस यात्रा में लगभग 1100 भक्तों ने हाथों में निशान (ध्वज) लेकर भ्रमण किया।

भक्तों का उत्साह चरम पर था; वे ढोल-नगाड़ों की थाप और बाबा के भजनों पर जमकर झूमते नजर आए। यह यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। महोत्सव का सिलसिला यहीं नहीं थमेगा— 27 जनवरी (मंगलवार) को गोल्डन पैलेस, सरोजिनी नगर में विशाल कीर्तन होगा, जिसमें चंडीगढ़ के विशाल शैली और पटियाला के मोनू दुआ समेत कई नामी कलाकार भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। वहीं, 29 जनवरी को विशाल भंडारे के साथ इस उत्सव का समापन होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0