प्रतियोगिता से छात्राओं में छिपी प्रतिभा उजागर करना : प्राचार्या

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज: कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज में 9 अक्टूबर को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. गीतांजलि मौर्य के निर्देशन में मिशन शक्ति- पांचवें चरण के तहत "मेहंदी प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करते हुए उसे मजबूत करना है ताकि वह अपने कौशल का प्रयोग अधिक प्रभावी ढंग से कर सकें। प्रतियोगिता में डॉ.प्रिया श्रीवास्तव तथा डॉ.उर्मिला निर्णायक की भूमिका में रहीं।
महाविद्यालय की छात्राओं ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। महाविद्यालय की छात्रा मुस्कान, पुष्पांजलि और खदीजा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रो.सीएस चौबे, विकास सिंह,प्रो.पी के पचौरी,डॉ.मनीष श्रीवास्तव,डॉ. आभा त्रिपाठी, परम प्रकाश सिंह,डॉ. मनोज सिंह, डॉ.श्रद्धा तिवारी,डॉ. श्रद्धा श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षकों के साथ- साथ महाविद्यालय की सभी महिला शक्तियां उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?






