UGC बिल के खिलाफ संतों का बिगुल: 1 फरवरी को 'भारत बंद' का आह्वान, आत्मदाह की चेतावनी
कानपुर में यूजीसी बिल के विरोध में संतों ने 1 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया। छात्रों ने इसे भविष्य के लिए घातक बताया।
कानपुर। यूजीसी के नए प्रस्तावित कानून को लेकर स्वर्ण समाज और संत समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। 'गूगल गोल्डन बाबा' स्वामी मनोजानंद के आवास पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों ने इस बिल को छात्रों के भविष्य के लिए 'घातक' करार दिया।
महंत जय गणेश जी ने कड़ा रुख अपनाते हुए 1 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्वर्ण समाज आज एकजुट नहीं हुआ, तो आने वाली पीढ़ियां उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी। वहीं, कथावाचक अभिनव महाराज ने भावुक होते हुए यहाँ तक कह दिया कि यदि सरकार ने यह बिल वापस नहीं लिया, तो वे आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।
छात्र प्रतिनिधि सुहानी सिंह सेंगर ने बिल की तुलना 'कैंसर' से करते हुए कहा कि यह योग्यता पर ग्रहण लगाने जैसा है। जागृति ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. यू.एस. सिंह और अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा के महामंत्री अवधेश सिंह ने भी सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि यह कानून सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाला और सामान्य वर्ग के छात्रों के भविष्य को अधर में लटकाने वाला है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0