कक्षा 9 की छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी , जनसुनवाई कर किया परिसर का निरीक्षण

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : मिशन शक्ति 5.0अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से करेली थाने में विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेंट मैरी कॉन्वेंट इंटर कॉलेज की कक्षा 9 की छात्रा ज्ञाना दुबे ने एक दिन के लिए थाना प्रभारी की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को थाना प्रबंधन, कानून-व्यवस्था,अपराध नियंत्रण तथा जनसुनवाई की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। उन्हें थाना स्तर पर आने वाली शिकायतों को सुनने और समाधान की कार्यप्रणाली का अनुभव कराया गया। थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना का विकास करना है। छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक जिम्मेदारी निभाते हुए समाज में महिलाओं की भूमिका और अधिकारों को समझने का संदेश दिया। यह कार्यक्रम महिला सुरक्षा और जागरूकता की दिशा में एक सार्थक प्रयास माना जा रहा है।
What's Your Reaction?






