महान जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर लखनऊ में उमड़ा जनसैलाब, 'जननायक सहायता योजना' का हुआ आगाज़
लखनऊ। सविता समाज युवा संस्थान द्वारा राजधानी के सेक्टर-एच स्थित जननायक कर्पूरी पार्क में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती अत्यंत धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर जननायक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
राजनीतिक दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि मुख्य अतिथि एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने समाज को एकजुट करने के प्रयासों की सराहना की। भाजपा नेता अनिल वर्मा ने संस्थान को धन्यवाद दिया, वहीं सपा नेता संजय विद्यार्थी ने संस्थान के संस्थापक स्व. अनूप वर्मा के योगदान को याद करते हुए समाज को मुख्यधारा से जोड़ने की बात कही। कांग्रेस नेता दिनेश सिंह ने कर्पूरी ठाकुर को शोषितों और वंचितों का सर्वमान्य मसीहा बताया। क्षेत्रीय सभासद नुपुर सुनील शंखधर ने भी महापुरुष के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
सामाजिक सरोकार: सहायता योजना और स्वास्थ्य शिविर इस जयंती समारोह की सबसे बड़ी विशेषता 'जननायक कर्पूरी ठाकुर सहायता योजना' का शुभारंभ रही। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सभापति शर्मा ने बताया कि इसका उद्देश्य समाज के जरूरतमंदों को प्रत्यक्ष सहयोग प्रदान करना है। कार्यक्रम में जनसेवा के लिए कल्याण हॉस्पिटल द्वारा आयुष्मान कार्ड कैंप और सामाजिक स्वाभिमान संगठन द्वारा निःशुल्क हेल्थ चेकअप शिविर लगाया गया, जिससे सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए।
सांस्कृतिक प्रस्तुति और सम्मान कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों को शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। रामनिवास पासवान और राजेंद्र त्रिपाठी की मंडलियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। इससे पूर्व, नंदवंशी प्रेरणा स्रोत संगठन द्वारा नीरा नर्सिंग होम से पार्क तक भव्य पदयात्रा भी निकाली गई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0