उत्तर मध्य रेलवे में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ

Oct 27, 2025 - 20:22
 0  3
उत्तर मध्य रेलवे में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ

आनंदी मेल ब्यूरो 

प्रयागराज : उत्तर मध्य रेलवे में 27 अक्टूबर से 02 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज  27 अक्टूबर को मुख्यालय उत्तर मध्य रेलवे सूबेदारगंज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत अपर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे जे.एस.लाकरा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिये निर्बाध रूप से कार्य करने की शपथ दिलायी। शपथ के तहत प्रतिज्ञा की गई कि सभी जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिये निर्बाध रूप से कार्य करेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक हिमांशु बडोनी सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सतर्कता विभाग की तरफ से भ्रष्टाचार पर एक नुक्कड़ नाटक का भी सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। 

इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, झाँसी व आगरा मंडलों में भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे हैं। सतर्कता विभाग की टीमें मुख्यालय एवं मंडल में सतर्कता संबंधि सर्कुलरों एवं नियमों के बारे में प्रचार भी कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0