मूक बधिर बच्ची का निजी खर्च से विधायक कराएंगे आपरेशन

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : शुक्रवार को सहसों विकास खंड के चकिया धरहरा के ग्राम पंचायत सचिवालय में कनकध्वज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में घर घर दस्तक अभियान के अंतर्गत संचारी रोग नियंत्रण रैली निकाली गई जिसमें संचारी रोग की रोक थाम के बारे में जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि विधायक फूलपुर दीपक पटेल ने एक मूकबधिर, दिव्यांग बच्ची अनन्या भारतीय पुत्री विनोद भारतीय निवासी चकिया धरहरा का ऑपरेशन व्यक्तिगत सहायता से करने का वादा किया इस अवसर पर अरुण मिश्रा उर्फ पिंटू नेता, प्रधान आदित्य सिंह, उमेश तिवारी,आनन्द तिवारी, विनय त्रिपाठी, प्रधान पति सूरज मिश्रा, पूर्व प्रधान जंग बहादुर यादव संजीव कुमार मिश्र भूपेन्द्र पांडेय एवं सभी आशा बहुएं उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






