ओवर आल चैंपियन बालक वर्ग में केपी कालेज जबकि बालिका वर्ग में ईश्वर शरण इंटर कालेज

प्रयागराज : नगर उत्तर विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आज अत्यंत उत्साह एवं हर्षोल्लास के वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संयोजक प्रधानाचार्य डॉ.योगेन्द्र सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
अपने प्रेरक उद्बोधन में डॉ.सिंह ने कहा कि एथलेटिक्स केवल शक्ति और गति का नहीं, बल्कि आत्मसंयम, धैर्य एवं नियमित अभ्यास का खेल है। जो खिलाड़ी हार को भी अनुभव के रूप में स्वीकार कर निरंतर अभ्यास करते हैं, वही भविष्य में विजेता बनते हैं। आज के विजेता खिलाड़ियों ने अपनी लगन और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। मेरी शुभकामनाएँ हैं कि सभी खिलाड़ी आने वाली प्रतियोगिताओं में और अधिक फिट होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।कार्यक्रम का संचालन उमेश खरे ने किया।
---------------------------------------------------------------
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
बालक वर्ग में ओवरऑल चैंपियन के.पी.इंटर कॉलेज 125 अंक, बालिका वर्ग में
ओवरऑल चैंपियन ईश्वर शरण बालिका इंटर कॉलेज 77 अंक,
अंडर-19 बालक में 3000 मीटर में शिवकुमार गुप्ता प्रथम,अरविंद कुमार द्वितीय, नीरज पाल तृतीय।
1500 मीटर में शिवकुमार गुप्ता प्रथम, विनय द्वितीय, सूरज पटेल तृतीय।डिस्कस थ्रो में हिमांशु वर्मा प्रथम, अरविंद कुमार द्वितीय, मोहित चौधरी तृतीय।जैवलिन थ्रो में अरविंद कुमार प्रथम, मोहित चौधरी द्वितीय, आनंद पटेल तृतीय।
ऊँची कूद में आनंद पटेल प्रथम, अंकेश वर्मा द्वितीय।
अंडर-17 बालक में 1500 मीटर में रिशु पाल प्रथम, सुजीत कुमार द्वितीय, विशाल कुमार तृतीय।
3000 मीटर में रिशु पाल प्रथम, विशाल कुमार द्वितीय, आर्यगिरी तृतीय।जैवलिन थ्रो में कुमार प्रिंस प्रथम,अखिलेश द्वितीय, आदित्य निषाद तृतीय।
डिस्कस थ्रो में विशाल प्रथम, इंद्रेश पटेल द्वितीय, रंजीत कुमार तृतीय।
अंडर-14 बालक में
लंबी कूद में शहवाज प्रथम,आनंद कुमार द्वितीय, शुभम पांडे तृतीय।
अंडर-19 बालिका में 1500 मीटर में साक्षी त्रिपाठी प्रथम, मीनाक्षी कुमारी द्वितीय, दीक्षा यादव तृतीय।
3000 मीटर में साक्षी प्रथम,अंकिता यादव द्वितीय, शिवानी तृतीय।
डिस्कस थ्रो में तनुष्का मौर्य प्रथम, शिवानी उपाध्याय द्वितीय,आयुषी कुमारी तृतीय।
जैवलिन थ्रो में रिचा यादव प्रथम, महिमा द्वितीय, नैंसी सिंह तृतीय।
लंबी कूद में मीनाक्षी प्रथम,आयुषी कुमारी द्वितीय, सिजरा अहमद तृतीय।अंडर-17 बालिका में
1500 मीटर में निधि प्रथम,अंजली पांडे द्वितीय, प्रियांशी तृतीय।
3000 मीटर में निधि प्रथम,अंजली पांडे द्वितीय, रविता पाल तृतीय।
डिस्कस थ्रो में सृष्टि मिश्रा प्रथम, कौशिकी पाल द्वितीय, श्रेया मिश्रा तृतीय।अंडर-14 बालिका में
डिस्कस थ्रो में पायल यादव प्रथम, कशिश पाल द्वितीय।
लंबी कूद में कशिश पाल प्रथम, शालू द्वितीय, कश्ती तृतीय।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ. बृजेश खरे, आनंद सोनकर, प्रेमचंद्र यादव, रवि शंकर, मनीषा प्रकाश, पुष्पा, मृदुला यादव, नितिन पटेल, सनी पांडे, सरोज योगी, समरजीत, सर्वेन्द्र यादव एवं ओपी सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।
What's Your Reaction?






