पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा : नाबालिग की हत्या का प्रेमी बना आरोपी

आनन्दी मेल संवाददाता
अम्बेडकर नगर : जनपद के मालीपुर थाना क्षेत्र के भस्मा चितौना गांव में नाबालिग छात्रा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने कर दिया है। जांच में सामने आया कि वारदात को अंजाम किसी बाहरी ने नहीं बल्कि छात्रा के ही प्रेमी ने दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि 27 सितंबर को छात्रा की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। अगले दिन गांव के बाहर खेत में उसका शव मिला। पोस्टमार्टम में मौत का कारण गला घोंटना सामने आया, जबकि दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तीन टीमे गठित की और जांच शुरू की। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और मोबाइल डेटा की गहन पड़ताल में पुलिस की शक की सुई गांव के ही सनी कुमार पुत्र लालमन पर टिक गई।
गिरफ्तारी के बाद सख्ती से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि मृतका से उसका प्रेम संबंध था, लेकिन लड़की की नजदीकियां किसी और से भी बढ़ने पर उसे शक और डर सताने लगा। इस भय में कि कहीं वह किसी कानूनी पचड़े में न फंस जाए, उसने छात्रा से छुटकारा पाने की ठान ली।
वारदात से एक रात पहले आरोपी ने वीडियो कॉल कर मृतका को बहलाया और पहले से तय स्थान पर बुलाकर गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने मोबाइल और डिजिटल साक्ष्यों को खंगालकर आरोपी की करतूत की पुष्टि की। एसपी ने कहा कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है, जबकि मामले की विवेचना अभी जारी है। घटना से पूरे गांव में दहशत है और लोग अविश्वास में हैं कि प्यार और भरोसे की आड़ में रची गई साजिश इतनी खौफनाक अंजाम तक पहुंच सकती है।
What's Your Reaction?






