“मिशन शक्ति 5.0” अभियान के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता एवं संवादात्मक कार्यक्रम का आयोजन

आनन्दी मेल संवाददाता
अंबेडकर नगर : शासन की मंशा के अनुरूप “मिशन शक्ति 5.0” अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज दिनांक 30 सितम्बर 2025 को जनपद के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता एवं संवादात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रमों का आयोजन रामलाल रामफेर इंटर कॉलेज सेवागंज, नूरे हक गर्ल्स इंटर कॉलेज टांडा, श्याम बिहारी सिंह इंटर कॉलेज सिगवन पुरुषोत्तम पट्टी, राजकीय हाई स्कूल बड़ेपुर चाचिकपुर, बाबू दयाराम आदर्श इंटर कॉलेज सुरजू जमीनपुर, राजकीय हाई स्कूल बसिया तथा श्री शंकर जी इंटर कॉलेज मठिया सहित अन्य विद्यालयों में किया गया।
कार्यक्रमों में छात्राओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से संबंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही यातायात नियमों के पालन, महिला सुरक्षा एवं महिला हिंसा के विरुद्ध कानूनी प्रावधानों पर छात्राओं को जागरूक किया गया। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्राओं को आवश्यकतानुसार त्वरित सहायता हेतु उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों से भी अवगत कराया।
इनमें प्रमुख रूप से वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवाएं 102 एवं 108, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 तथा साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 सम्मिलित रहे। इस दौरान सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी का प्रसार करने के उद्देश्य से पत्रक भी वितरित किए गए। विशेष रूप से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी छात्राओं को प्रदान की गई ताकि अधिकाधिक पात्र छात्राएं इसका लाभ उठा सकें।
शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर रामलाल रामफेर इंटर कॉलेज सेवागंज सहित विभिन्न विद्यालयों में विधिवत कन्या पूजन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। छात्राओं का पूजन कर उन्हें सम्मानित किया गया तथा मिशन शक्ति अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया गया। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर, सजग एवं सशक्त बनाना है, ताकि वे समाज में अपने अधिकारों एवं दायित्वों के प्रति पूर्णतः जागरूक होकर अपनी भूमिका निभा सकें।
What's Your Reaction?






