रोज़गार और सामाजिक न्याय के लिए आप निकालेगी पदयात्रा: संजय सिंह

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को प्रयागराज में प्रेस वार्ता कर आम आदमी पार्टी की आगामी पदयात्रा की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पार्टी 31 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 तक "रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो" के मुद्दे पर संगम (प्रयागराज) से सरयू (अयोध्या) तक पदयात्रा निकालेगी।
इस पदयात्रा की अध्यक्षता निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह करेंगे,जबकि दिनेश सिंह पटेल,जनक दुबे,पवन तिवारी, अंजनी कुमार मिश्रा,सर्वेश यादव और सुनील पांडेय सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।प्रयागराज के केशरी भवन में पदयात्रा की तैयारी बैठक के बाद संजय सिंह ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार तमाम सामाजिक मुद्दों पर पूरी तरह विफल रही है।
उन्होंने कहा, जनता के असली मुद्दे बिजली, पानी,शिक्षा,स्वास्थ्य और रोज़गार से ध्यान भटकाने का काम भाजपा कर रही है। लेकिन जनता अब जाग चुकी है और आगामी पंचायत चुनाव में सरकार को सबक सिखाएगी।संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध बेलगाम हैं और महिला सुरक्षा ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लोकतंत्र को दबाने का काम कर रही है और देश के सम्मानित वैज्ञानिक व शिक्षाविद सोनम वांगचुक जैसे लोगों को जेल भेजकर तानाशाही रवैया अपना रही है।.
आप सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पदयात्रा जनता को जागरूक करने का काम करेगी और लोगों को यह बताएगी कि भाजपा सरकार ने किस तरह असली मुद्दों से ध्यान भटकाकर जनता को धोखा दिया है।
What's Your Reaction?






